हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने अलग-अलग थानों में एक हाइड्रोलिक ट्रॉली चोर और गोकशी करते हुए एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। 13 नवंबर की रात झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खाताखेड़ी निवासी वसीम अहमद पुत्र मकसूद अहमद की हाइड्रोलिक ट्रॉली अज्ञात चोरों ने रात को घने कोहरे का लाभ उठाते हुए चोरी कर ली थी। पुलिस ने वसीम अहमद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। पुलिस जांच और सीसीटीवी कैमरे में दो अज्ञात ट्रैक्टर से ट्रॉली ले जाते हुए दिखाई दिए। ट्रॉली चोरी की वारदात में संलिप्त आरोपी जॉनी पुत्र ओम कुमार उर्फ पप्पू निवासी जोली साबुद्दीन थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को जोली साबुद्दीन मंडावर क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई हाइड्रोलिक ट्रॉली व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद किया गया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर सलेमपुर गांव में बरगद के पेड़ वाली गली खाला के पास एक व्यक्ति गौकशी कर गौमांस को बेचते हुए धर दबोचा। बेच रहा है। मौके से एक आरोपी शहजाद को 10 किलो गोमांस, गौकशी के उपकरण व गोमांस बेचकर कमाए गए 15 हजार रुपये भी बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के साथी की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गोवंश अधिनियम के तहत केस दर्ज आरोपी शहजाद पुत्र अनीस निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर को जेल भेज दिया है।
10 किलो गोवंश, 15 हजार की नगदी और तीन लाख की चोरी हुई हाइड्रोलिक ट्रॉली के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो फरार, (हरिद्वार)-अभिषेक हिरेनवाल-
