हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में मंगलवार सुबह एक दुखद हादसे में 12 वर्षीय बच्चे समर्थ, पुत्र शाहनवाज, की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना गांव के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सलेमपुर के सामने बने तालाब में सुबह करीब 8 बजे हुई। ग्राम प्रधान संगीता पाटिल ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, समर्थ अपने दो दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। तीनों दोस्त सुबह स्कूल जाने से पहले तालाब की ओर निकले थे। समर्थ तालाब में नहाने उतरा, जबकि उसके दोनों दोस्त बाहर खड़े रहे। नहाते समय समर्थ गहरे पानी में चला गया और अचानक डूबने लगा। बाहर खड़े बच्चों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के कुछ युवक तुरंत तालाब में कूदे और बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की। हालांकि, तब तक समर्थ की सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा तालाब की गहराई और बच्चे की तैराकी जानकारी की कमी के कारण माना जा रहा है।
इस हादसे से सलेमपुर गांव में मातम छा गया। समर्थ के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तालाब के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
(शब्द गणना: 250)
तालाब में नहा रहे 12 वर्ष से बच्चे की डूबने से मौत, गांव में मातम छाया,(हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
