तहसील दिवस में 64 शिकायतें, मौके पर कई के निस्तारण, शेष संबंधित विभागों को स्थानांतरित लापरवाही बरतने पर चेतावनी, डीएम गर्ब्याल (हरिद्वार) –संजय भारती–

मंगलवार को हरिद्वार तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में किया गया। तहसील दिवस में कुल 64 शिकायत मिली। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण को संबंधित विभागों के अधिकारियों को हस्तांतरण किया गया है। तहसील दिवस में राजस्व, विद्युत, पुलिस, जमीन की पैमाइश, अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, सजरा-खतौनी में संशोधन, सम्पत्ति में नाम दर्ज करने, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि समस्याएं प्रमुख थी। जगजीतपुर निवासी सुकुल चन्द सिंह, आनेकी निवासी महिपाल सिंह, नन्हेड़ा अनन्तपुर निवासी अजनेश एवं सलेमपुर निवासी इलम चन्द ने जमीन की पैमाईश के लिए अपने-अपने प्रकरण जिलाधिकारी के सामने रखे।

डॉ.जसवीर सिंह आर्यनगर ज्वालापुर ने उनकी एक सम्पत्ति के सम्बन्ध में भू-माफिया, पुलिस तथा बैंक की मिलीभगत होने की शिकायत जिलाधिकारी से की। कमला देवी कड़च्छ ज्वालापुर ने एचआरडीए द्वारा लोन की पत्रावली बैंक को अभी तक न भेजे जाने, ज्वालापुर घास मंडी निवासी सुधा ने बताया कि वह तहसील हरिद्वार में सफाई कर्मचारी के रूप में कई वर्षों से कार्य कर रही हैं। लेकिन अभी तक उन्हें स्थाई नहीं किया गया है। ऐसे ही 64 शिकायतें तहसील दिवस में आई है। जिलाधिकारी ने पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि जन-समस्याओं के निस्तारण में कहीं पर भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, डीईएसटीओ नलिनी ध्यानी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन, चकबन्दी अधिकारी दीवान सिंह नेगी, तहसीलदार रेखा आर्य, बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल, विद्युत विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *