करोड़ों रुपये की जमीन बिल्डर को खुद का हित साधने में करा स्थानांतरित, ग्राम प्रधान ने आरोपों को नकारा, किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी, (हरिद्वार)-आर अहमद-

हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन(बेदी) ने बहादराबाद ग्राम पंचायत की करोड़ों रुपये की जमीन को खुर्द बुर्द करने का आरोप ग्राम प्रधान पर लगाया है। वहीं ग्राम प्रधान नीरज चौहान ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। शनिवार को ग्राम प्रधान और भारतीय किसान यूनियन ने जिला प्रेस हरिद्वार में कॉन्फ्रेंस कर अपना अपना पक्ष रखा है।

ग्राम प्रधान नीरज चौहान ने कहा कि ग्राम सभा की बैठक में सदस्यों ने पूर्ण बहुमत से भूमि स्थानातंरण का प्रस्ताव पारित किया था। ग्राम प्रधान का तर्क है कि जिस भूमि का हस्तान्तरण किया गया है वो भूमि टेढ़ी मेढ़ी और मुख्य मार्ग से अधिक दूर पर थी। ग्राम सभा को विनिमय में मिली भूमि मुख्य मार्ग इब्राहिमपुर स्थित है। मुख्य मार्ग रिंग रोड़ पर होने के चलते किसी भी सामाजिक व राजकीय कार्य में प्रयोग लायी जा सकती है। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि कुछ लोग भूमि को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अराजक तत्व राजनीतिक रंग देकर गांव का माहौल खराब करने में तुले हुए हैं।

………………..दूसरी तरफ

भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के प्रदेश अध्यक्ष दाता राम चौहान और क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार ने कहा कि बहादराबाद प्रधान ने पंचायत की भूमि को गलत तरीके से बड़े बिल्डर को लाभ पहुंचाने के लिए भूमि का विनिमय किया है। जो भूमि विनिमय की गई है उस भूमि का सर्किल रेट बहुत ज्यादा है। और जहां भूमि दी गई उसका सर्किल रेट बहुत कम है। कहा कि जिस भूमि पर पहले ही आम का हरा भरा भाग हो उसका विनिमय नहीं किया जा सकता है। लेकिन ग्राम प्रधान ने अपना हित साधने के लिए बेशकीमती भूमि को खुर्दबुर्द किया है। शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। आरोप लगाया कि तहबाजारी के ठेके के नाम पर ग्राम पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्तारक्षर दिखाकर भूमि के कब्जे का खेल किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं होती है, तो किसान यूनियन और ग्रामीण बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर विजयपाल सिंह, मनदीप कर्णवाल, प्रमोद चौहान, मोहित चौहान, सूरज चौहान, सूरजपाल, गुलजार अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *