हरिद्वार। कार को ओवर टेक कर रास्ता रोकने, मारपीट करने, गाड़ी में मोबाइल फोन की तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने पिल्ला गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है।
पुलिस ने मुकेश जोशी पुत्र पीएन जोशी निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर की तहरीर पर अज्ञात कार (थार) सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
आरोप है कि पांच अक्तूबर को आर्य नगर चौक ज्वालापुर के पास वादी के पुत्र आयुष की कार को ओवर टेक कर रास्ता रोकने, मारपीट करने, गाड़ी में मोबाइल फोन की तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी दी थी।
वारदात के खुलासे के लिए घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर आरोपी युवकों को चिन्हित करते हुए वाहन (थार) को कब्जे में लेकर पुलिस कोतवाली ले आई। उपनिरीक्षक केदार सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश में लगातार संभावित स्थलों पर दबिश देने पर पुलिस टीम ने एक आरोपी गोविंद सिखोला पुत्र ललित सिखोला निवासी मोहल्ला लकड़हारान कोतवाली ज्वालापुर को थाना क्षेत्र से दबोच लिया।