आबकारी विभाग की जिले में देशी विदेशी और कच्ची शराब में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 27 पर केस दर्ज, दो वाहनों को किया सीज (हरिद्वार)-अमित नन्द

हरिद्वार। जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ड्रग फ्री देवभूमि और विशेष अभियान चलाकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर कच्ची शराब के साथ-साथ हजारों लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट किया है।

जिला आबकारी अधिकारी हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि 27 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। बड़ी तादाद में देशी, विदेशी व कच्ची शराब बरामद की गई। वहीं दो वाहनों को धारा 60/72 के तहत कब्जे में लिया गया।

रविवार को अवकाश के दिन जिला आबकारी अधिकारी हरीश चन्द जोशी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर जिले के अलग-अलग स्थानों दिनारपुर, पथरी, सहदेवपुर, शाहपुर शीतलाखेडा, भारापुर भौरी, अलीपुर कटारपुर, खालाटीरा, डालूवाला मजबता, ज्वालापुर, विष्णुघाट, खडखडी, डेराकराल, प्रतापपुर, रायघटी, रायसी, फूलगड, शिवगढ़, हस्तमोली, माडाबेला, पीतपुर, नारसन, लिब्बरहेडी, नाथूखेडी, मुण्डलाना, हरजोली जट, भगवानपुर चन्दनपुर, ईमलीखेडा, गोलभठ्ठा, रायपुर भगवानपुर में छापेमारी साढ़े आठ हजार लाहन नष्ट किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी की आज तक कि इस बड़ी कार्यवाही से शहर से देहात तक हड़कंप मचा हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के धंधे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के लिए शराब माफियों पर भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। विभाग ने जिले में अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की है। इतना ही नहीं हरिद्वार के ग्रामीण के साथ साथ शहरी क्षेत्र में भी अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *