हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक टाइल्स फेक्ट्री का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया। जब फेक्ट्री मालिक हिमांशु चौहान फैक्ट्री पहुंचे तब चोरी का पता चला। सूचना बहादराबाद पुलिस को दी गई है। दीपावली पर्व एक तरफ जश्न मनाया जा रहा था दूसरी तरफ चोर मौका पाकर फैक्ट्री में घुसे और कीमती सामान तलाशने लगे। जब कीमती सामान नही मिला तो जाते जाते चोर इन्वेंटर और बैटरी ही उड़ा ले गए। जबकि फैक्ट्री मालिक रोहालकी निवासी हिमांशु चौहान शनिवार सुबह फैक्ट्री पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। फैक्ट्री मालिक ने सूचना बहादराबाद पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हिमांशु चौहान ने बताया कि इन्वेंटर और बैटरी चोरी हुई है।
