हरिद्वार। राजकीय बाल गृह रोशनाबाद के तीन बच्चे रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिक्षण संस्थान कृपाल नगर से भाग निकले। सिडकुल और रानीपुर कोतवाली पुलिस तीनों बच्चों की तलाश में जुटी है। तीनों बच्चे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी है और राजकीय बाल गृह रोशनाबाद में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार राजकीय बाल गृह रोशनाबाद से सोमवार को बस से तीन बच्चे शिवालिक नगर के कृपाल नगर स्थित शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने पहुंचे थे दो बच्चे कक्षा चार दूसरा कक्षा-आठ मैं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बताया जा रहा है की पढ़ाई के दौरान ही तीनों बच्चे आपस में प्लान तैयार कर विद्यालय से भाग निकले। बाल गृह प्रबंधन की ओर से सिडकुल पुलिस को शिकायत की गई है।
विद्यालय से भागे राजकीय बल गृह के तीन बच्चे, दो थानों की पुलिस तीनों की तलाश में जुटी (हरिद्वार)-अमित नन्द-
