हरिद्वार। शिवालिक नगर-बहादराबाद रोड स्थित भेल तिराहे पर बाइक सवार युवक बलेरो पिकअप की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम प्रधान नीरज चौहान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। युवक की पहचान बिदरीश पुरम कॉलोनी जमालपुर। के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि भेल तिराहे से आगे वात्सल्य वाटिका के सामने एक बोलेरो पिकअप ने एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार युवक के सिर में गम्भीर चोट आई। स्थानीय व्यक्तियों ने घायल को इलाज नजदीकी अस्पताल बहादराबाद में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम ओमकार पुत्र बबलू निवासी बदरीशपुरम कॉलोनी जमालपुरम थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष प्रकाश में आया।
बहादराबाद में बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत,रानीपुर क्षेत्र का निवासी था मृत युवक, (हरिद्वार)-ब्यूरो
