हरिद्वार। अवैध खनन को रोकने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सूचना दी गई। नायब तहसीलदार रुड़की ओर मंगलोर की दो टीम गठित कर ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने छापेमारी की। औचक छापेमारी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिटटी भरी जलालपुर से और एक ट्रैक्टर-ट्राली एवं एक जेसीबी मशीन को बेडपुर, एक ट्रैक्टर-ट्राली को कान्हपुर से पकडा गया। अवैध खनन से भरे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस लाइन में सुपुर्द कर सीज किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने कहा कि अवैध खनन पर लगातार छापेमारी जारी रहेगी। टीम में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी, नायाब तहसीलदार प्रेम सिंह, राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार, राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत आदि मौजूद रहे।
उधर सुमन नगर में रात दिन हो रहे अवैध खनन से स्थानीय लोग बेहद परेशान है। रात में खनन माफिया नदी का सीना चीर खनन कर रहे हैं। अवैध खनन से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने आने वाले वाहनों और पीछे से आगे निकलने वाले वाहन चालकों को रास्ता तक नही दिया जाता है। कई बार स्थानीय पुलिस चौकी को में मामले की शिकायत दी जाती है। पुलिस कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचती है। उससे पहले खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली के भाग खड़े होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर खनन माफिया के वाहनों पर रोक नही लगी तो पुलिस कप्तान से मिलेंगे।