रायसी के एक भण्डारण व भिकमपुर के पांच भण्डारणो को ई रव्वना पोर्टल से अधिक उपखनिज पाये जाने, रात को अवैध खनन कर्ताओं व बुग्गियों से अवैध उपखनिज लेने की अनियमितता पाये जाने पर छह स्टॉक्स को सीज कर तत्काल उनके ई रव्वना पोर्टल बन्द कर दिये गये है।
शुक्रवार को अवैध खनन, अवैध परिवहन व अवैध भण्डारणो में जिला खान अधिकारी व तहसीलदार लक्सर के नेतृत्व में रायसी में मशीनों द्वारा अवैध खनन कि शिकायत के क्रम में औचक निरीक्षण किया गया। कुछ स्थानों में अवैध सिल्ट/रेत का अवैध खनन किया गया है।टीम द्वारा उसकी जांच की गई है। अवैध खनन में लिप्त लोगों और जेसीबी से अवैध खनन करने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा सम्बंधित अज्ञात लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में शिकायत दी गई है। ताकि दिन दहाड़े अवैध खनन करने वालो पर मुकदमा दर्ज किया जा सकें।
जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि अवैध उपखनिज को स्टॉक मिलने या अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर ऐसे भण्डारणो में आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। खान अधिकारी ने भण्डारणो को चेतावनी दी कि यदि बिना उपखनिज निकासी की गई अथवा अवैध उपखनिज का ई रव्वना जारी किया गया। तो उन भण्डारणो पर भी कार्यवाही तय है।
जांच टीम में तहसीलदार लक्सर चंद्रशेखर, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक लक्सर पंकज राजपूत, खनन विभाग व राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।