हरिद्वार। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक एक्सयूवी 500 के साथ बीए पास चालक को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। मुरादाबाद से लायी जा रही थी करीब 20 ग्राम स्मैक, हरिद्वार में बेचने का प्लान था। पुलिस के मुताबिक नशे का साम्राज्य स्थापित करने के लिए हरिद्वार का रुख किया। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देश पर पुलिस अभियान चलाकर संदिग्धों की पड़ताल कर रही है। लगातार की जा रही इस कार्यवाही के चलते नशा तस्करी सहित विभिन्न वारदात और अपराधों में लिप्त असमाजिक तत्व पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं। थाना कनखल पुलिस ने देर रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बैरागी कैम्प हेलीपेड के पास XUV 500 कार से 20 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक व एक इलेक्ट्रोनिक तराजू की बरामदगी की गई।
बी.ए. पास आरोपी चालक मुनाफे के लिए कुछ समय पहले ही स्मैक तस्करी व बिक्री के धंधे में जुड़ा था। शुरुआती सफलता मिलने पर आरोपी ने जल्द अमीर बनने की हसरत मन में पाल मुरादाबाद से हरिद्वार का रुख किया था लेकिन पहली ही बार में हरिद्वार पुलिस द्वारा धर लिया गया।
बरामदगी के आधार पर पकड़े गए चालक व मुरादाबाद में स्मैक उपलब्ध कराने के आरोपी पैडलर के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा अपराध संख्या 378/24 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए वांछित ड्रग पैडलर की भी तलाश शुरु कर दी गई है। थाना कनखल पुलिस की सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी व्यक्त की गई। पुलिस के मुताबिक शंकर कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी थाना को0 सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।