हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादुपुर गोविंदपुर में देर रात घनी आबादी के बीच बने कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर भाग खड़े हुए। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना पर पहुंची अग्निशमन मायापुर और सिडकुल की चार गाड़ियां आग कर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
सोमवार करीब आठ बजे अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि दादुपुर में बड़े पैमाने पर आबादी निवास करती है। यहा चौतरफा कबाड़ के गोदाम है। देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लग गई, पहले सिडकुल फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन, आग हवा के साथ तेजी से फैलती चली गई। मौके पर मायापुर की गाड़ियों को बुलाया गया।
सिडकुल एफएसओ अनिल त्यागी ने बताया कि जिस जगह आग लगी वहां पर गाड़ी पहुंचने में भी परेशानी उठानी पड़ी। गोदाम घनी आबादी में होने के चलते गाड़ियों को पहुंचाने में परेशानी हुई लेकिन, आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।