हरिद्वार। सलेमपुर में ग्राम पंचायत और किसानों की जमीन से खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी चोरी कर बड़े पैमाने पर गड्ढ़े कर दिए। अगर इन खनन माफियाओं को किसान रोकते हैं तो यह किसानों पर हावी हो जाते हैं। सलेमपुर ग्राम प्रधान संगीता पाटिल का कहना है कि रात दिन खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली से ग्राम पंचायत की मिट्टी उठा रहे हैं। इनकी शिकायत स्थानीय लेखपाल से कई बार कर चुके हैं लेकिन, वह मौके पर नही पहुंचे हैं। सिडकुल-रानीपुर पुलिस भी खनन माफियाओं को पकड़ने पहुंचती है तो वह जंगल के रास्ते से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग निकलते हैं। पुलिस मौके पर आकर सीमा विवाद में उलझ जाती है। वहीं किसानों का कहना है कि उनकी जमीन से कई बीघा मिट्टी चोरी कर ली गई। बड़े-बड़े गड्ढे खेत में बना दिए गए। अगर उनको रोकते हैं तो खनन माफिया उनके ऊपर ही हमलावर हो जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि खनन माफियाओं को कानून और जिला प्रशासन का जरा सा भी डर नहीं है। किसान भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
किसान कंवर पाल सिंह का कहना है कि वह कुछ दिन के लिए बाहर रिश्तेदारी में चले गए थे। वापस आकर देखा तो उनके चार बीघा खेत से 5-7 फीट मिट्टी चोरी कर ली गई। जब वह गैस प्लांट चौकी पुलिस को शिकायत करने पहुंचे। तो पुलिस मौके पर आई लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को भी इसकी सूचना दी। लेकिन खनन माफिया फिर दोबार आराम से खनन कर रहे हैं। उनको किसी का डर भय नहीं है।