कड़ाके की ठंड में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहाल जानें को विवश, विभागीय अधिकारी बोले केंद्रों की छुट्टी के लिए जिला अधिकारी से मांगी गई है अनुमति।

कड़ाके की ठंड में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहाल जानें को विवश, विभागीय अधिकारी बोले केंद्रों की छुट्टी के लिए जिला अधिकारी से मांगी गई है अनुमति।

समालोचना ब्यूरो

जनवरी माह की शुरुआत हो चुकी है और कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है । मौसम विभाग द्वारा सुबह से शाम तक तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, कही शीत लहर तो कही धुंध पाले वाली सर्दी कहर बरपा रही है, इस ठंड से चिकत्सक बच्चो और बुजुर्गों को बचने की सलाह दे रहे हैं। इन सबके बीच जब आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहाल को जाना हो तो अभिभावकों की चिंता बढ़नी वाजिब है। इस समय सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 14 दिन का शीतकालीन अवकाश चल रहा है। वही हाड़ कंपाती ठंड में छोटे-छोटे बच्चे केंद्र पर जाने को विवश है। इस भीषण सर्दी के बीच नौनिहाल अपना भविष्य संवारने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे हैं। इसमें सभी 3 से 6 साल की उम्र वाले बच्चे शामिल हैं। केंद्र पर बच्चे सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक रहते हैं। मौसम अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। ऐसे में बच्चों को केंद्र पर भेजने में काफी परेशानी हो रही है।

क्या बोले विभागीय अधिकारी

वही इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सेहगल का कहना है कि सर्दी को देखते हुए आगनबांडी केंद्रो पर अवकाश हेतु डीएम साहब से अनुमति मांगी गई है, अनुमति मिलते ही अवकाश घोषित किया जाएगा।

क्या है अभिभावको की मांग

दौलतपुर और कलियर सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए अभिभावक बच्चों को केंद्र पर भेजते हुए कतरा रहे हैं। अभिभावक सुमित सैनी, संजू, रुकसाना, आरिफ, खादिम, समून, योगेश आदि का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड में बच्चों को केंद्र पर भेजना जोखिम भरा है विभाग को जल्द से जल्द अवकाश घोषित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *