हरिद्वार। डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती पर भेल के केंद्रीय विद्यालय में सामाजिक न्याय आभार रैली के आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जगह जगह बैठकों को दौर शुरू हो चुका है। जन्मोत्सव के अवसर प्रदेश के विभिन्न संगठन मिलकर डॉ. बीआर अंबेडकर महामंच के बैनर तले सामाजिक न्याय आभार रैली का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के धांगड़ सीएम पुष्कर धामी होंगे। भारतीय रमाबाई अंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार आजाद ने कहा कि सीएम धामी समाज के लोगों के साथ मिलकर बाबा साहेब अंबेडकर जयंती समारोह मनायेंगे। यह कार्यक्रम पूरी तरह ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा यूसीसी लागू करने के संबंध में विशेष आभार व्यक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह सामाजिक होगा न की राजनीतिक होगा।
डॉ. बीआर अंबेडकर महामंच के बैनर तले धांगड़ सीएम धामी का विशाल कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक, 30 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल, आजाद (हरिद्वार)-पूजा सिंह-
