हरिद्वार। बाबा साहेब अंबेडकर जयंती समारोह को दिव्य ओर आकर्षक बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। जिले में आम आदमी से लेकर अन्य संगठनों ने आभार रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। जिले के छह विकासखंडों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों से बैठकों के माध्यम से तैयारी में जुटा है। ताकि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर बीआर अंबेडकर का जन्म उत्सव धूमधाम से और शालीनता के साथ मनाया जाए। इस कार्यक्रम में सुबे के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत शासन के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम पूरी तरह सामाजिक होगा। इस कार्यक्रम में सभी दलों के नेता शामिल होंगे। ऐसा पहली बार होगा जब डॉक्टर बीआर अंबेडकर जयंती के दिन सभी लोग एक स्थान पर इकट्ठे होंगे। यहां पर किसी पार्टी का बैनर या किसी तरह चिन्ह भी नहीं दिखाई देगा। पूरा पंडाल केवल बाबा साहेब अंबेडकर के रंग में रंगा होगा। भारतीय रमाबाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विनोद आजाद ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति इस कार्यक्रम को अपना समझकर जुटा है। कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने में प्रत्येक व्यक्ति प्रयास कर रहा है। यह खुशी की बात है कि पहली बार हरिद्वार जिला ही नहीं प्रदेश के कई जिलों से लोग एक स्थान पर खड़े दिखाई देंगे।
मिशन 14 अप्रैल : बाबा साहेब अंबेडकर जयंती समारोह को दिव्य ओर आकर्षक बनाने को बैठकों का दौर तेज, (हरिद्वार)-दीपक पेगवाल
