हरिद्वार। डॉ. बीआर अंबेडकर महामंच के बैनर तले भेल के केंद्रीय विद्यालय में 14 अप्रैल को होने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला अधिकारी धर्मेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल एवं एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने जायजा लिया। इस कार्यक्रम में संत शिरोमणि गुरू रविदास विश्व महापीठ ने भी अपना समर्थन दिया है। कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट विनोद आजाद ने बताया कि स्थित सेक्टर-4 केंद्रीय विद्यालय में सामाजिक न्याय आभार रैली न तो राजनीतिक न ही जातिगत होगी। यह संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने के लिए सर्व समाज का कार्यक्रम होगा। इस रैली में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, समाजवादी, आज़ाद समाज पार्टी सहित सभी लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने के लिए प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पीकर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। एडवोकेट आजाद ने बताया कि भेल हेलीपैड पर सीएम लेंड करेंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल तक जुलूस के साथ आएंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन ही नहीं आम आदमी भी तैयारी में जुटा है। यह पहला कार्यक्रम है जो बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा इंतजाम बेहतर चल रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए कुर्सियां पीने का पानी शौचालय आदि बेहतर रहेंगे। केंद्रीय विद्यालय में दो तरफ से लोगों को एंट्री दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था चक दो उसके लिए पुलिस प्रशासन भी कार्यक्रम में जुटा है। इस दौरान एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, लेखपाल अनुज यादव, मनोज ममगई, दिनेश घिड़याल, वीडीओ रामपाल सिंह, उमेश कुमार, दीपक पेगवाल, मोहित कुमार, विजय पाल, हर्ष कुमार, आकाश आदि मौजूद रहे।
संत शिरोमणी रविदास विश्व महापीठ का महामंच को समर्थन, डीएम और एसएसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, (हरिद्वार)-दीपक पेगवाल
