डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद, कई पर मुकदमा दर्ज, Law and Order रखने को एक्शन में आई पुलिस, (हरिद्वार) –विशाल कुमार–

खानपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण वाला गांव में ग्राम समाज की भूमि पर डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद हो गया। दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत किया। लॉयन ऑर्डर को लेकर पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दी। 19 मार्च की रात खानपुर थाना क्षेत्र के गांव ब्राह्मण वाला में ग्राम समाज की भूमि पर रातों-रात डॉक्टर बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया। सुबह आसपास के लोग जगह तब देखा की भूमि पर डॉक्टर बीआर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है इसको लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। सूचना पर पहुंचे लक्सर उपजिलाधिकारी सीओ सदर ने बमुश्किल लोगों को शांत किया और वहां से प्रतिमा को लोगों के सुपुर्द किया। लेकिन स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को ही प्रतिमा वापस कर दी। एसएसपी अजय सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए। वहीं लोगों से भी सहयोग की अपील की। एसएसपी अजय सिंह के आदेश के बाद माहौल बिगड़ने और शांति व्यवस्था को धराशाई करने के आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *