पुलिसकर्मियों के ऊपर फायर कर घायल करने वाले तीन आरोपियों के घरों की पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ में कुर्की कर ली। पुलिसकर्मी आरोपियों के घर की खिड़की दरवाजे तक उखाड़ लाए। बीते वर्ष अक्टूबर महा में दुर्गा मंदिर ओवरब्रिज लक्सर के नीचे घूम रहे कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर पुलिस उनके पास गई और पूछताछ करने लगी जब पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा तो पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। कांस्टेबल पंचम के पैर में गोली लग कर निकल गई, पुलिस ने उनका पीछा किया। सूचना वायरल हुई तो बदमाश पुलिस के ऊपर कई राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले। सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। तब से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मुकदमे के बाद जब उनकी शिनाख्त की गई तो उनके घर में कोर्ट ने वारंट जारी किए हैं। लेकिन वारंट जारी होने के बावजूद भी आरोपी नहीं आए। सोमवार को पुलिस ने जावेद पुत्र इदरीश और फुरकान पुत्र शौकत निवासी लण्ढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारिन यूपी एंव साबिर पुत्र रकमुद्दीन निवासी रामगढ़ टिकरी थाना नकुड जिला सहारनपुर यूपी के खिलाफ धारा-307,332,333,336,353,420,398,120बी भादवि में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर ढोल बजाकर व मुनादी करवाकर की गई कुर्की के दौरान मकानों के खिड़की, दरवाजे, गेट सहित विभिन्न सामान को पुलिस ने ट्रक में भरकर कुर्की की कार्यवाही पूरी की गई।
