हरिद्वार। विश्वविद्यालय में दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष को परीक्षा फ्लाइंग ने नकल करते हुए पकड़ लिया। छात्र संघ के अध्यक्ष के पास से पर्ची और मोबाइल फोन भी मिला है। आरोप है कि छात्र बीएड की परीक्षा मोबाइल और पेपर से देखकर की जा रही थी। हालाँकि फ़्लाइंग में मौजूद पर्यवेक्षक अरविंद नारायण मिश्र ने अपना बयान देने से पल्ला पल्ला झाड़ लिया। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद हरिद्वार के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सागर खेमरिया को मोबाइल फोन और नकल की पर्ची के साथ पकड़ा गया है। हालांकि अब यहां देखना यह होगा कि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र शास्त्री का कहना है कि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में नकल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगा।
विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र अध्यक्ष और दो बार गोल्ड मेडलिस्ट बीएड परीक्षा में नकल करते पकड़ा, कराई वि.वि की किरकिरी (हरिद्वार)-दीपक मौर्य
