हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी, डॉ. ललित पंत एवं डॉ. विवेक मंमगाई की उपस्थित में उच्च शिक्षा आपके द्वार प्रचार प्रसार कार्यक्रम संपन्न हुआ। छात्र मनमोहन शुक्ला ने वैदिक मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ .बृजेश बनकोटी ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना 2005 में हुई और तब से विश्वविद्यालय निरंतर छात्र संख्या बढ़ रही है। जो प्रति सत्रार्द्ध पचास हजार पचास हजार से भी अधिक हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य उच्च शिक्षा को जन जन तक पहुंचना है छात्र दुर्गम स्थान में रहकर भी B.A-M.A, P.HD-B.ED, योग डिप्लोमा आदि कोर्स कर सकता है। जिसमें उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। uou.ac.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश लेने का आह्वाहन किया गया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रदेश भर में सर्वाधिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे है। जेल के कैदी, सैन्य बल, विकलांग, जनजाति क्षेत्रों एवं महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डॉ.ललित पंत एवं डॉ. विवेक ममगई ने कहा कि भाषाओं की जननी संस्कृत है।भाषा सदैव जोड़ने का काम करती है ।शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा परम उद्देश्य है।
कार्यक्रम में शिक्षा शास्त्र विभाग के आचार्य डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट, डॉ. प्रकाश चंद्र पंत, डॉ. बिंदुमती द्विवेदी, मीनाक्षी सिंह रावत उपस्थित रहे।
मुक्त विवि में B.A-M.A, P.HD-B.ED, योग डिप्लोमा समेत कई कोर्स करें, आयु की कोई बाध्यता नहीं, वेबसाइट जारी, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
