हरिद्वार। 2017 में करोड़ों रुपए से बनकर तैयार पतंजलि योगपीठ फेसबुक के सामने धंस गया है। इस पुल में यह पहली बार नहीं है कि पुल बृहस्पतिवार को धस गया हो। तीन वर्ष पहले भी पुल का एक हिस्सा घस गया था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने हायर की एजेंसी के गुणवत्ता इतनी खराब है। कि यह पुल 10 साल भी नहीं टिक पाया है। कई बार मरम्मत होने के बावजूद भी इस पुल की जांच तक सरकार ने करनी मुनासिब ने समझी। करोड़ों रुपए के इस भ्रष्टाचार की पोल बृहस्पतिवार को तब खुल गई जब एक बरसात के बाद ही हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे का पुल बीच से करीब 5 फीट चौड़ाई वाला नीचे धस गया। अब देखने वाली बात यह होगी सरकार इसमें कोई जांच करती है या फिर ऐसे ही सरकारी बजट का दुरुपयोग होता रहेगा।
दो बार का बना पतंजलि योगपीठ के सामने वाला पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, हरिद्वार-दिल्ली हाईवे हुआ डायवर्ट(हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
