हरिद्वार। शांत कैंपटी गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ अज्ञात युवकों ने एक युवती को अगवा करने की कोशिश की। दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने गांव में प्रवेश कर हवाई फायरिंग की, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि अन्य जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की शुरुआत तब हुई, जब सुबह करीब 10 बजे दो वाहन हरियाणा और उत्तराखंड नंबर के वाहन गांव में घुसे। बदमाशों ने युवती को जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की। ग्रामीणों के विरोध पर बदमाशों ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे गांव में कोहराम मच गया। लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और दो बदमाशों सोवीर मल्ल (24, हापुड़, मेरठ) और सुख चेन (23, अमृतसर, पंजाब) को घेरकर पकड़ लिया। दोनों को गंभीर हालत में मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उन्हें दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घटना की सूचना पर कैंपटी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ के आक्रोश को देखते हुए मसूरी पुलिस की मदद ली गई। मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने फोर्स के साथ पहुंचकर दोनों घायल बदमाशों को भीड़ से बचाया। इस दौरान कैंपटी पुलिस का एक एसआई भी घायल हो गया, जिसे देहरादून रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और 5-6 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
स्थानीय निवासी मनोज थपलियाल ने बताया, बाहरी लोग हमारी बेटियों को टारगेट कर रहे हैं। हम शांति से रहते हैं, लेकिन अब सख्त कार्रवाई जरूरी है। ग्रामीणों ने पुलिस से गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है।
मसूरी उप जिला चिकित्सालय के डॉ. पांटी ने बताया कि दोनों घायल बदमाशों को गंभीर चोटें थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया।
कोतवाल संतोष कुंवर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। युवती के बयान के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया है, और स्थिति नियंत्रण में है।
अपहरण का प्रयास : कैंपटी गांव में फिल्मी अंदाज में हंगामा, दो बदमाश गिरफ्तार, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
