हरिद्वार कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में 29 अगस्त को प्रशांत त्यागी, गाजियाबाद निवासी, ने तहरीर दी कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने स्कूटी पर सवार होकर उन्हें होटल का रास्ता दिखाने के बहाने जंगल की ओर ले जाकर डरा-धमकाकर उनका आईफोन लूट लिया। इस आधार पर कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 592/2025, धारा 309(4) बीएनएस के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया।
एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। 30 अगस्त को लाल कोटी जाने वाली सड़क पर पुलिस ने लूट के माल के साथ दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान सागर लोधी (26 वर्ष) और विजय देवली (34 वर्ष), दोनों हरिपुर कला, थाना रायवाला, देहरादून निवासी, के रूप में हुई। उनके पास से एक रेडमी मोबाइल (मॉडल-24048RN6CI) बरामद किया गया। मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, अ.उ.नि. संदीप वर्मा, कांस्टेबल लखन सिंह और बृजमोहन सिंह शामिल थे। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया।
गुडवर्क : खतरनाक लुटेरों पर पुलिस का शिकंजा, 24 घंटे में लूट का खुलासा, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
