श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के तत्वावधान में जिला कार्यकारिणी का गठन, संत रविदास के आदर्शों को अपनाने का आह्वान,(हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के तत्वावधान में रविवार को ब्लॉक मुख्यालय बहादराबाद के सभागार में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर जिले के लगभग 125 लोगों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम में महापीठ के राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन दर्शन को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास के दिखाए मार्ग पर चलना समाज का प्रथम कर्तव्य है। भारतीय संविधान के दायरे में रहकर अपने मिशन को आगे बढ़ाने और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास 15वीं सदी के महान संत, कवि और समाज सुधारक थे। जिनका जन्म वाराणसी में हुआ। वे भक्ति आंदोलन के प्रमुख स्तंभ थे और उनके उपदेश समानता, भाईचारा और मानवता पर आधारित थे।
महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि संत गुरु रविदास ने जातिगत भेदभाव और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई, यह सिखाया कि ईश्वर सभी में समान रूप से निवास करता है। उनकी शिक्षाएं आज भी समाज को प्रेरित करती हैं, विशेषकर दलित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए।
जिलाध्यक्ष देशराज कपिल ने कहा कि गुरू रविदास की भक्ति भरे दोहे और पद, जैसे मन चंगा तो कठौती में गंगा, आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। गुरु रविदास ने कर्म को महत्व दिया और मेहनत, ईमानदारी व सेवा को जीवन का आधार बताया। उनकी वाणी गुरु ग्रंथ साहिब में भी संकलित है, जो सिख धर्म में विशेष स्थान रखती है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संत रविदास के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। देशराज कर्णवाल ने जोर देकर कहा कि संविधान के अनुरूप समाज को एकजुट होकर विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। सरकार की योजनाएं प्रत्येक हकदार तक पहुंच रही हैं, जिसका लाभ उठाकर समाज सशक्त हो सकता है। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता और महापीठ के पदाधिकारी सतीश कुमार ने किया। इस दौरान किशोर पाल, श्यामल प्रधान, चांदवीर, संजय कुमार, संदीप कुमार, गीता देवी, आदित्य, संजू मैनवाल, सतीश कुमार, सेवा राम भारती, धमेंद्र पारले, सोनू कुमार, दीपक सूर्या, सोमित सम्राट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *