नकल माफियाओं पर पुलिस कप्तान की नकेल, गैंग के पांच सदस्यों की 75 लाख की संपत्ति पुलिस की रडार पर (हरिद्वार)–विशाल कुमार–

हरिद्वार पुलिस ने नकल माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कस दिया गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए 5 नकलची को चिन्हित किया है उनकी 75 लाख से अधिक की संपत्ति दांव पर लग गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जो युवाओं का भविष्य दांव पर लगा रहे हैं। खुद चांदी काट रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह का साफ कहना है कि समाज में फैली इस तरह की गंदगी को साफ करना पुलिस का लक्ष्य है। जिससे वह पीछे नहीं हटेंगे। एसएसपी ने कहा कि संजीव चतुर्वेदी, रितु चतुर्वेदी सहित गैंग के 5 सदस्यों की सम्पत्ति आई पुलिस के रडार में आ गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि या संजीव चतुर्वेदी व रितु चतुर्वेदी सहित गैंग से जुड़े 5 सदस्यों की कुल 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति का मुल्यांकन किया गया है। चिन्हित सम्पत्ति में बरामद 4,150,000/- (इकतालीस लाख पचास हजार रुपये) नगदी व 3,412,000/- (चौंतीस लाख बारह हजार रुपये) कीमत के प्लॉट शामिल हैं। सम्पत्ति जब्तिकरण (Property Attachment) के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

इन नकलचियों के ऊपर हुई है कार्रवाई है

1- संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी मौहल्ला कदम्भ चौराहा बड़ी मठिया के सामने थाना सदर जिला बलिया उ.प्र. हाल निवासी भगीरथ आवासीय परिसर, टाईप-03, एफ-4 लोक सेवा आयोग कनखल हरिद्वार
2- रितु चतुर्वेदी पत्नी संजीव चतुर्वेदी निवासी उपरोक्त
3- राजपाल पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उ.प्र.
4- संजीव कुमार दुबे पुत्र मांगेराम निवासी उपरोक्त
5- रामकुमार पुत्र सुग्गन निवासी सेठपुर लक्सर हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *