उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) प्रारम्भिक परीक्षा-2023 आयोजित, 11,445 ने परीक्षा छोड़ी, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा ‘उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) प्रारम्भिक परीक्षा-2023’ का आयोजन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक एकल सत्र में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह परीक्षा राज्य के चार जनपदों के पांच नगरों में स्थापित 49 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 21,175 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 9,730 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 11,445 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार, परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत 45.95% रहा, जबकि अनुपस्थिति का प्रतिशत 54.04% दर्ज किया गया। आयोग ने परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *