हरिद्वार। शिवालिक नगर-हरिद्वार मार्ग पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में पांच होटलों और 30 से अधिक दुकानों के सामने बने अवैध निर्माण जेसीबी मशीनों से हटाए गए। नगर पालिका शिवालिक नगर और भेल के सहयोग से चार जेसीबी मशीनों के साथ यह अभियान चलाया गया। भारी पुलिस बल और भेल सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई हुई ताकि कोई व्यवधान न हो। इस दौरान स्थानीय लोगों और भेल कर्मचारियों के बीच हल्की झड़प हुई। स्थानीय लोगों का कहना था कि उनके घरों के सामने बने छोटे रैंप, जो अतिक्रमण या जल प्रवाह में बाधक नहीं थे, तोड़े गए, जिससे वाहन निकालने में परेशानी होगी। उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई बहादराबाद-शिवालिक नगर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बारिश के बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा।
शिवालिक नगर-हरिद्वार मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, स्थानीय लोगों से तनाव, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
