हरिद्वार। उत्तराखंड के 13 जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में रविवार (आज) को सुबह 6:04 बजे से 9:04 बजे तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, कोटद्वार, जोशीमठ, मुनस्यारी, ऋषिकेश, श्रीनगर, थराली, कपकोट, कौसानी, जागेश्वरधाम, डीडीहाट, लालकुआं, सितारगंज और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र वर्षा, बिजली कड़कने के साथ आंधी की संभावना है। इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों से सावधानी बरतने, नदी-नालों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन को भी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मौसम की जानकारी के लिए नियमित अपडेट्स पर ध्यान दें।
उत्तराखंड में अगले 3 घंटों में मध्यम से तीव्र वर्षा और आंधी का येलो अलर्ट, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
