हरिद्वार। पुलिस ऑपरेशन कालनेमी के तहत कोतवाली लक्सर में बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर 17 सितंबर को लक्सर पुलिस ने साधु का भेष धारण कर लोगों को ठगने की कोशिश करने वाले चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। ये बहुरूपिए राहगीरों को अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में चुन्नू उर्फ भैरवनाथ (झबरेड़ा, हरिद्वार), राजपाल (बिजनौर, उत्तर प्रदेश), रमेश दास (भुपतवाला, हरिद्वार), और किशन (झांसी, उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू की। यह अभियान असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने और जनता को ठगी से बचाने के लिए चलाया जा रहा है।
लक्सर में ऑपरेशन कालनेमी: साधु के भेष में ठगी करने वाले चार बहुरूपिए गिरफ्तार, -दीपक मौर्य-
