रुद्रप्रयाग। जनपद के छेनागाड़ बाजार में भीषण अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने सांसद अनिल बलूनी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभावित नागरिकों, माताओं और बहनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। भारी बारिश से बाजार की कई दुकानें, आवासीय क्षेत्र और जन सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल और रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ बलूनी ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और आश्वस्त किया कि केंद्र व राज्य सरकार इस संकट में जनता के साथ मजबूती से खड़ी है।
बलूनी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों के लिए राशन, आवास और बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सड़कों को शीघ्र बहाल किया जाए। साथ ही, नुकसान की विस्तृत समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए। सांसद ने अपने ट्विटर (X) अकाउंट पर इस दौरे की जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने आपदा से जान बचाने की कोशिशों का भी जिक्र किया। सरकार प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है।