उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों पर उस समय लाठी-डंडों हमला हो गया जिस वक्त वह हरिद्वार जनपद के आखरी गांव सुनहरी आल्हापुर में बकाया वसूली करने जा रहे थे आरोप है कि एक ही परिवार के दो लोगों द्वारा लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस हमले में विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए, हमलावरों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से मारपीट कर राजस्व वसूली के दौरान इकट्ठा हुए रुपए छीनने का प्रयास किया व बिल बकाया वसूली सूची व अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ दिये व वसूली के रुपयों से भरे थैले को व राजस्व संग्रह रसीद बुक को दूर फेंक दिया। वहीं हमलावरों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, मीटर रीडर व लाइनमैन के ऊपर लाठी-डंडों से प्रहार किया जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार ने यह मामला झबरेड़ा थाने में दर्ज कराते हुए सरकारी कागजों को फाड़ कर रिकॉर्ड नष्ट करने, राजस्व राशि को छीनने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ राज्य कर्मचारियों को लाठी-डंडो से मारपीट कर जान से मारने का मामला दर्ज कराया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी झबरेड़ा थाना में धरने पर बैठ गए हैं कर्मचारी अधिकारियों का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी वह धरने से नहीं उठेंगे। दिनेश कुमार ने कहा किXn अनिल कुमार मिश्रा को चोट आई, अब्दुल मीटर रीडर, जेई दिनेश पंवार, को भी चोट आई है जिन का इलाज चल रहा है।