रामनगर कोर्ट रूड़की में पुलिस छापेमारी: हत्या की साजिश नाकाम, चार गिरफ्तार, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से रामनगर कोर्ट रूड़की में एक बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम हो गई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कोतवाली गंगनहर और सीआईयू की संयुक्त पुलिस टीम ने 17 सितंबर को कोर्ट परिसर में छापेमारी की। इस दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनके कब्जे से एक .32 बोर देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक 315 बोर तमंचा और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए। एक संदिग्ध मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

पूछताछ में पता चला कि ये संदिग्ध थाना कनखल में दर्ज हत्या (धारा 302, 307, 34 भादवि) के मुकदमे की शिकायतकर्ता की हत्या की योजना बना रहे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह बड़ी वारदात टल गई। पकड़े गए आरोपियों में मनीकान्त शर्मा (20), हर्षदीप मलिक (23), राजकुमार (49) और अनुज (32), सभी मेरठ के निवासी हैं। इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 453/25 (धारा 351(3) बीएनएस) और 454/25 (धारा 25/3 आर्म्स एक्ट) दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में सीओ रुड़की नरेन्द्र पन्त, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन, प्रवीण बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल अरविंद भाटी, कांस्टेबल रणवीर, मनमोहन, नितिन और सीआईयू रूड़की के सदस्य शामिल थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी है। इस कार्रवाई की आमजन ने सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *