हरिद्वार। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा 21 सितंबर 2025 को हरिद्वार में आयोजित की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि यह परीक्षा एकल पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नगर क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों में अचिवर होम पब्लिक स्कूल, लक्सर रोड, आनंदमयी सेवा सदन, डिवाइन लाइट स्कूल, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, ज्वालापुर इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, दा विजडम ग्लोबल स्कूल आदि शामिल हैं।
परीक्षा को नकल-मुक्त, सुव्यवस्थित, और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 (पूर्व में धारा 144 द.प्र.सं.) के प्रावधानों के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस क्षेत्र में पांच या अधिक व्यक्तियों का समूह बनाना, सार्वजनिक सभा, जुलूस, धरना-प्रदर्शन, या कोई ऐसा कार्य जो जनभावनाओं को भड़काए या शांति भंग करे, पूर्णतः प्रतिबंधित है।
इसके अतिरिक्त, केंद्रों के आसपास ध्वनि प्रदूषण पर सख्त रोक लगाई गई है। कोई भी व्यक्ति लाठी, चाकू, तलवार, भाला, आग्नेयास्त्र, या विस्फोटक पदार्थ जैसे तेजाब, पेट्रोल आदि लेकर नहीं चल सकता और न ही अपने पास रख सकता। परीक्षा केंद्रों में केवल अधिकृत अधिकारी और पुलिस कर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री, सेलुलर फोन, या पेजर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
नगर मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि इन आदेशों का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत दंडनीय होगा। प्रशासन का उद्देश्य परीक्षा को पारदर्शी और निर्विघ्न रूप से संपन्न कराना है, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।