शिवालिक नगर से सटे गंगा नगरी आवासीय कॉलोनी और बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया की सैकड़ों कम्पनियों को पीने का स्वच्छ पानी मिलेगा। सिडकुल-प्रशासन ने चार करोड़ रुपए से अधिक धनराशि स्वीकृत की है। सिडकुल और जल संस्थान का ओएमयू साइन किया है। जल संस्थान बीती 20 मार्च को ऑनलाइन टेंडर कर चुका है। अप्रैल माह के अंत तक पाइप-लाइन खुदाई एंव ओवरहैड टैंक का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
गंगा नगरी कॉलोनी शिवालिकनगर पालिका के वार्ड नंबर तीन में आती है। यहा करीब एक हजार की आबादी निवास करती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि 1992 में गंगा नगरी कालोनी को उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन (यूपीएसआईडीसी) ने स्थापित किया था। 2013 में गंगा नगर कॉलोनी यूपीएसआईडीसी से सिडकुल के सुपुर्द हो गई थी।
सिडकुल अवर अभियंता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि 4.17 करोड़ का प्रॉजेक्ट है। बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया और गंगानगर आवासीय कॉलोनी मैं पाइप-लाइन डाली जाएगी। एक बोरिंग पंप हाउस बनेगा। ओएमयू के मुताबिक 30 प्रतिशत का 1.20 करोड़ रुपए सिडकुल जल संस्थान को जारी कर चुका है। ओएमयू की गाइडलाइंस से बजट जारी किया जाएगा।
जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता मदन सेन ने कहा कि
गंगा नगरी आवासीय कॉलोनी और बहादराबाद इंडस्ट्रीयल एरिया को जल्द स्वच्छ पीने का पानी मिलेगा। जल संस्थान ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अप्रैल के पहले सप्ताह में कागजी कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी। अप्रैल के अंत में कार्य शुरू करने की योजना है। कहा कि पुरानी टंकी तोड़कर नई निर्माण होगी। पाइप लाइन बिछाई जाएगी।