हरिद्वार। मादक पदार्थों के सेवन के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली नगर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के निर्देश पर शुक्रवार की रात को चण्डी चौक, शिवमूर्ति, रोडवेज बस अड्डा, और ब्रह्मपुरी तिहार जैसे प्रमुख स्थानों पर चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 8 चालकों को पकड़ा और उनके वाहनों को सीज कर दिया। साथ ही, उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 अन्य चालकों के चालान काटे गए, जिनसे 22,000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस का यह कदम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।