हरिद्वार पुलिस ने UKSSSC परीक्षा 2025 के लिए कसी कमर, निष्पक्षता सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश,(हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की 21 सितंबर को प्रस्तावित परीक्षा को सकुशल और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोबाल ने निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। इस क्रम में एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने पुलिस लाइन रोशनाबाद के सभागार में परीक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हरिद्वार में UKSSSC परीक्षा 64 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिन्हें 6 जोन और 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। एसपी सिटी पंकज गैरोला को परीक्षा ड्यूटी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसपी मेहरा ने पुलिस कर्मियों को समय पर ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचने, किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई करने और सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध और अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए सख्ती बरतने को कहा गया।

परीक्षा केंद्रों के थाना प्रभारियों को परीक्षा समाप्त होने तक अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस बल को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा गया है। इस अवसर पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी, एएसपी सदर निशा यादव, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ यातायात सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *