मोबाइल लूट का आरोपी बाइक सहित रानीपुर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि कनखल पुलिस ने युवक को चाकू के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। 20 फरवरी को मेघा कांडपाल निवासी हाल शिवालिक नगर का मोबाइल फोन लूट बाइक सवार ने लूट लिया था। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने रेगुलेटर पुल से इमरान हुसैन दबोच लिया। घटना में प्रयुक्त बाइक और लुटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया। दूसरी तरफ कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान किशनपुर तिराहा से अमर कुमार को चाकू के साथ पकड़ा है। रानीपुर पुलिस ने इमरान हुसैन पुत्र रियासत हुसैन निवासी सुल्तानपुर दोस्त थाना दिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को पकड़ा है। जबकि कनखल पुलिस ने अमर कुमार पुत्र स्वर्गीय राकेश चंद्र निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
