राजस्व वसूली के दौरान सुनहेटी आल्हापुर में विद्युत विभाग की टीम पर हुआ जानलेवा हमले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि अधिकारियों को लगी चोट में 307 धारा भी बढ़ा दी है। 29 मार्च को ग्राम सुनहेटी आल्हापुर में विद्युत बकाया वसूली करने जा रहे यूपीसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों पर एक ही परिवार के 2 लोगों द्वारा हमला बोल दिया गया था। हमले में विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए, हमलावरों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से मारपीट कर राजस्व वसूली के दौरान इकट्ठा हुए रुपए छीनने का प्रयास किया व बिल बकाया वसूली सूची व अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ दिये व वसूली के रुपयों से भरे थैले को व राजस्व संग्रह रसीद बुक को दूर फेंक दिया।वहीं हमलावरों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, मीटर रीडर व लाइनमैन के ऊपर लाठी-डंडों से प्रहार किया जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार ने झबरेड़ा थाने में सरकारी कागजों को फाड़ कर रिकॉर्ड नष्ट करने, राजस्व राशि को छीनने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ राज्य कर्मचारियों को लाठी-डंडो से मारपीट कर जान से मारने का मामला दर्ज कराया। यही नहीं कर्मचारी और अधिकारी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गए थे तभी से पुलिस उनको ढूंढ रही थी। बाबूराम और कुलबीर पुत्रगण अनवर निवासी ग्राम सुनहेटी आल्हापुर झबरेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में धारा 34, 307, 506, भादवि की बढ़ोतरी की गई है।