गुमशुदा की तलाश : 11 वर्षीय छात्र दीपक घर से बिना बताए लापता, बच्चे की गैरमौजूदगी में मां-बाप परेशान, मिलकर करें तलाश, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। गुमशुदा सूचना आपकी छोटी सी सूचना दीपक को सुरक्षित घर वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि दीपक को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके। पुलिस और परिवार आपकी सहायता की अपेक्षा कर रहे हैं। आपका सहयोग अमूल्य होगा। यदि आपने दीपक को कहीं देखा हो या उसके बारे में कोई सुराग हो, तो बिना देरी किए उपरोक्त नंबरों पर संपर्क करें।

दिनांक 24 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 11 बजे, दीपक, पुत्र श्री नमन किशोर, उम्र 11 वर्ष, निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी, रावली महदूद, बहादराबाद, हरिद्वार, अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया है। वह अभी तक वापस नहीं लौटा है। दीपक के लापता होने से परिवार अत्यंत चिंतित है। यदि किसी को दीपक के बारे में कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो कृपया तुरंत निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

  1. प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली सिडकुल: 9568287888
  2. नमन किशोर (पिता): 6386949077
  3. अन्य संपर्क: 7417124339

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *