हरिद्वार। पुलिस ने थाना पथरी क्षेत्र के बहुचर्चित कटारपुर फायरिंग प्रकरण का खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनुज पुत्र पोपिन्द्र निवासी ग्राम कटारपुर को पुलिस ने भट्टा तिराहे पथरी के पास से दबोचा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।घटना 25 सितंबर 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे की है, जब अनुज ने अपने गांव के ही अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र पर पार्टी के दौरान मामूली विवाद में जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली लगने से अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया और वह वर्तमान में उपचाराधीन है।घायल की पत्नी की तहरीर पर थाना पथरी में मुकदमा अपराध संख्या 536/25 पंजीकृत किया गया था, जिसमें हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई। साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 भी जोड़ी गई है।एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस टीम ने लगातार दबिशें देकर सफलता प्राप्त की। मुख्य आरोपी अनुज को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अशोक सिरसवाल, अ0उ0नि0 मुकेश राणा, कानि0 जयपाल चौहान और कानि0 दौलत राम शामिल रहे।
कटारपुर फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया तमंचा, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
