डॉ.बी आर अंबेडकर का मुख्य द्वार पर लाल झंडा उतारा, ग्रामीणों का बीच सड़क पर हंगामा, भीम आर्मी पहुंची, पुलिस ने शांत कराया मामला, भाजपा विधायक के भतीजे के खिलाफ दी गई शिकायत (हरिद्वार) –विशाल कुमार–

बहादराबाद थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में डॉ.बी आर अंबेडकर का मुख्य द्वार पर लगा झंडा एक समुदाय के युवक ने उतार दिया। इस बात को लेकर गांव में दूसरा पक्ष एकत्रित हो गया। माहौल बिगड़ता देख किसने सूचना पुलिस कंट्रोल नंबर दे दी। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने कीसी तरह मामला शांत कर दिया। करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद झंडे को पुलिस की मौजूदगी में उसी स्थान पर लगाया गया। जिसके बाद ग्राम वासियों वापस लौट गए। पुलिस ने राहत की सांस ली। झंडा उतारने का आरोप भाजपा विधायक के भतीजे पर लगा है। पुलिस को ग्राम वासियों ने लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच मैं जुटी है। हालांकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। आगामी शुक्रवार को डॉ.बी आर अंबेडकर का जन्म दिवस है। इस उपलक्ष् में जगह जगह झंडे लगाए जा रहे थे। झंडा गांव के मुख्य द्वार के ऊपर लगाया गया था। आरोप है कि भाजपा विधायक के भतीजे ने झंडे को उतार कर रख दिया। जब दूसरे समाज के लोगों का पता चला तो लोग मुख्य द्वार पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंच सीओ निहारिका सेमवाल स्थानीय लोगों से वार्ता की और आरोपी खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। जिस पर स्थानीय लोगों ने विधायक के भतीजे के खिलाफ शिकायत दी। सीओ निहारिका सेमवाल ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *