हरिद्वार। पुलिस ने कोतवाली रुड़की क्षेत्र में “ऑपरेशन लगाम” के तहत बड़ी कार्रवाई की है। 29-30 सितंबर 2025 की रात चेकिंग के दौरान पुलिस और CIU रुड़की की संयुक्त टीम ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष पुत्र जितेंद्र (नगला चीना, मंगलौर) और लोकेश पुत्र दारा सिंह (शंकरपुरी, रुड़की) के रूप में हुई। मनीष के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस (315 बोर) और लोकेश के पास से एक नाजायज चाकू व मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामपाल चौक, आदर्श नगर के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सतर्क पुलिस ने समय रहते उन्हें धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रुड़की में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है।