हरिद्वार। मंगलौर और आसपास के क्षेत्रों में खेतों से मोटर चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान किसानों को राहत देते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक सक्रिय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया। कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 29-30 सितंबर की रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 चोरी की मोटर, 5 तांबे के तार के बंडल और 3 स्टार्टर बरामद किए। इस कार्रवाई से कोतवाली मंगलौर में दर्ज 4 और थाना भगवानपुर में दर्ज 1, कुल 5 मोटर चोरी के मुकदमों का खुलासा हुआ।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित चार विशेष पुलिस टीमों ने दिन-रात मेहनत कर, पूर्व अपराधियों का सत्यापन, मुखबिरों की सूचना और अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाकर यह सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों में पीयूष उर्फ बॉबी, शुभम और संजय शामिल हैं, जिनके खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज हैं। ये चोर खेतों में लगी मोटरों को चुराकर मुनाफा कमाते थे, जिससे किसान परेशान थे।
किसानों ने इस कार्रवाई पर पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। साथ ही, अन्य थाना क्षेत्रों में हुई मोटर चोरी की घटनाओं में इस गिरोह की संलिप्तता की जांच जारी है।
पकड़े गए आरोपी:
- पीयूष उर्फ बॉबी, 2. शुभम, 3. संजय
बरामद माल: 3 मोटर, 5 तांबे के तार के बंडल, 3 स्टार्टर