सिडकुल की फैक्ट्री में डकैती डालने वाले गैंग लीडर समेत सात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हरिद्वार) –विशाल कुमार–

सिडकुल की फाइन ऑटोमेटिक कंपनी में सिक्योरिटी गार्डों को तमंचे की नोंक पर बंधक बनाकर मारपीट के बाद हुई चालीस लाख रुपए के एल्मुनियम डकैती की वारदात अंजाम देने वाले गैंग लीडर सहित सात बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। कंपनी में हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने मात्र 12 घंटे में ही कर दिया था। पुलिस ने बदमाशों द्वारा चुराया गया एलुमिनियम कबाड़ी के गोदाम से बरामद गया था। डकैती के सभी आरोपियों को सिडकुल पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इनमें चार एक और तीन आरोपी सहारनपुर के एक गांव के निवासी हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तलवार ने बताया कि गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद (गैग लीडर), आसिफ उर्फ पुष्पा पुत्र इस्माइल, फरमान पुत्र महबूब उर्फ काला, अमजद पुत्र सलीम, गुड्डू पुत्र नवाब, मोहसिन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *