हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या के आरोपी पति को 24 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। 28 सितंबर की देर रात कोतवाली रानीपुर को सूचना मिली कि लेबर कॉलोनी, सेक्टर-5, BHEL निवासी घनश्याम (42 वर्ष) ने अपनी पत्नी मंजू देवी (40 वर्ष) की लोहे की रॉड से हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मंजू देवी को मेला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने फील्ड यूनिट की मदद से साक्ष्य एकत्र किए और मामले में मुकदमा संख्या 404/25 प्रभावी धाराओं के तहत दर्ज किया। आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई। 29 सितंबर की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने BHEL सेक्टर-5 स्टेडियम के पास से आरोपी घनश्याम पुत्र रतिराम को हिरासत में लिया। पूछताछ में घनश्याम ने स्वीकार किया कि नशे की हालत में पत्नी से विवाद के बाद उसने लोहे की रॉड से हत्या की। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रॉड भी बरामद कर ली गई।
रानीपुर पुलिस की इस तेज कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, उपनिरीक्षक देवेंद्र पाल, कांस्टेबल सुमित जुयाल और उदय चौहान शामिल थे।
आरोपी: घनश्याम, पुत्र रतिराम, उम्र 42 वर्ष, निवासी लेबर कॉलोनी, सेक्टर-5, BHEL, रानीपुर, हरिद्वार
बरामदगी: हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड