मदद करें :: गुमशुदा हुसन अली की तलाश में पुलिस और परिवार की अपील, (हरिद्वार)-दीपक मोर्य-

हरिद्वार। नगला खुर्द, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार निवासी हुसन अली पुत्र इलियास अली (उम्र 40 वर्ष) 28 सितंबर 2025 को शाम करीब 6:30 बजे बाल कटवाने के लिए रतनपुर गया था, लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा है। परिवार चिंतित है और तलाश में जुटा हुआ है।

हुसन अली का हुलिया: कद लगभग 6 फुट 2 इंच, गोरा रंग, हल्की दाढ़ी, सिर पर हल्के भूरे बाल। पहनावा: सफेद रंग की पैंट व शर्ट, हवाई चप्पल।

यदि किसी व्यक्ति को हुसन अली के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो, तो कृपया तुरंत संपर्क करें। परिवार के मोबाइल नंबर: 7078606005, 9639215553। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर, जनपद हरिद्वार: 9411112837।

सहयोग की अपील: समाज के सभी भाइयों-बहनों से अनुरोध है कि इस गुमशुदा की तलाश में सहयोग करें। सूचना गोपनीय रखी जाएगी। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *