हरिद्वार। सलेमपुर में मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद अवैध मिट्टी खनन जोरों पर है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। मुख्यमंत्री ने अवैध खनन रोकने और संबंधित थानाध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराने के आदेश दिए थे, लेकिन खनन माफिया बेखौफ होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव के बीचों-बीच मिट्टी ले जा रहे हैं। शातिर माफिया प्रशासन और पुलिस को चकमा दे रहे हैं। स्थानीय लोगों के विरोध पर माफिया अभद्र व्यवहार करते हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रशासन की निष्क्रियता से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, और अवैध खनन बेरोकटोक जारी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस गैरकानूनी गतिविधि पर रोक लग सके और गांव में शांति बनी रहे।
सलेमपुर में अवैध मिट्टी खनन: प्रशासन और पुलिस की चुप्पी, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
