हरिद्वार। तीन हाथियों की मौत ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है। ताजा मामला श्यामपुर के पीली पड़ाव क्षेत्र का है, जहाँ बुधवार रात एक नर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। इससे पहले, दो अन्य हाथियों की मौत अलग-अलग क्षेत्रों में हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृत नर हाथी कई दिनों से बीमार था, और उसकी मौत की सूचना वन विभाग को देर से मिली।
वन विभाग ने पीली पड़ाव में मृत हाथी का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। अन्य दो हाथियों की मौत के कारण भी अभी अस्पष्ट हैं। इन घटनाओं ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
अलग-अलग क्षेत्रों में हुई इन मौतों से बीमारी या अन्य कारणों की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और बाकी हाथियों की निगरानी के लिए विशेष टीमें बनाई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जाँच से मौतों के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।